मैहर देवी इंटरप्राइजेज पट्टी के दुकानदारों ने नवरंग मसाले द्वारा आयोजित ऑल इंडिया लकी ड्रा में मारी बाजी

 

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ

 

प्रतापगढ़,पट्टी। तहसील क्षेत्र के स्थित मैहर देवी इंटरप्राइजेज जोकि नवरंग मसाले व सुपर गोल्ड टी के अथराइज्ड डिस्ट्रीब्यूटर हैं। कंपनी द्वारा कंपनी के 30 वर्ष पूर्ण होने पर एक स्कीम किस्मत का खिलाड़ी शुरू हुई थी जिसमें पूरे भारत के नवरंग मसाले के डिस्ट्रीब्यूटर के अंतर्गत जो भी दुकानदार थे उनके मसाले के बॉक्स में इनाम निकलना था जिसमें मैहर देवी इंटरप्राइजेज पट्टी के संचालक सूबेदार सिंह के अंतर्गत लगभग पट्टी क्षेत्र की सभी दुकानें जिन पर नवरंग मसाले बेचे जा रहे हैं उनमें पट्टी क्षेत्र से कुल 4 दुकानों ने बाजी मारी जिनमें ठाकुर किराना स्टोर उड़ाईयाडीह के संचालक पवन सिंह व मुरली किराना स्टोर कंधरपुर ने टीवीएस एक्सएल पर बाजी मारी तो वही पांडे किराना स्टोर बीरापुर व रंजन किराना स्टोर पट्टी ने एलइडी टीवी 43 इंच पर बाजी मारी। दुकानदारों को आज इनाम वितरित किया गया जिनमें एलईडी टीवी विजेताओं को तुरंत मौके पर इनाम दिया गया तो वही टीवीएस एक्सएल पर बाजी मारने वाले दुकानदारों को कंपनी ने चेक देकर एजेंसी से गाड़ी प्राप्त करने की बात कही जिसमें मैहर देवी इंटरप्राइजेज के संचालक सूबेदार सिंह ने अपने दुकानदारों के साथ मिठाई बांटकर खुशी जताई और बताया कि कंपनी आगे भी ऐसे और लकी ड्रा कांटेक्ट करवाएगी जो भी दुकानदार अच्छे कार्य करेंगे वह लकी ड्रा में समय-समय पर नामों पर बाजी मारते रहेंगे।