स्थगन आदेश के बावजूद विपक्षी कर रहे निर्माण

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ

पट्टी। स्थगन आदेश के बावजूद आबादी की जमीन पर जबरन निर्माण कर रहे हैं विरोध करने पर उक्त लोग अमादा फौजदारी हो रहे और मारने पीटने की दे रहे हैं धमकी।

कंधई कोतवाली क्षेत्र के सरवरपुर गांव के रहने वाले हरीश चंद्र पुत्र सोखराज ने पक्षियों पर आरोप लगाते हुए बताया है कि विपक्षी उनकी आबादी की जमीन पर जबरन निर्माण करना चाह रहे हैं। जब वह मना करते हैं तो उक्त लोग उन्हें भद्दी भद्दी गालियां देते हैं और अमादा फौजदारी हो जाते हैं।पीड़ित ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए बताया है कि उसके द्वारा कई बार स्थगन आदेश के कागजात लेकर वह थाने का चक्कर लगा रहा है। और उसे मामले में पुलिस द्वारा न्याय नहीं मिल रहा है जिसकी वजह से वह परेशान है और दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है। विपक्षी उसकी जमीन पर मकान का निर्माण करना चाह रहे हैं। पीड़ित ने एक बार पुनः संबंधित अधिकारियों को लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र देते हुए मामले में न्याय की गुहार लगाई है। फिलहाल कंधई पुलिस स्थगन आदेश को धात बताते हुए कोई कार्रवाई करने से बच रही है अब देखना यह होगा कि क्या पीड़ित को न्याय मिल पाता है।