छेड़खानी और हत्या के प्रयास के अभियोग से संबंधित एक अभियुक्त गिरफ्तारियां

बिंदास वर्मा ब्यूरो प्रमुख

पट्टी, प्रतापगढ़। जनपद के थाना पट्टी के उ0नि0 वारिज मय हमराह द्वारा रखरखाव क्षेत्र/ काम ठप, वारंटी अभियुक्त के मुखबिर की सूचना के दौरान मु0अ0सं0 99/2023 धारा 354(क), 506,307 भादवि से 01 कार्य अभियुक्त संतोषी पुत्र रामदुलारेवासी ग्राम पूरे वंशीधर थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़* को उसके घर के पास गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-

संतोष वर्मा रामदुलारे निवासी ग्राम, वंशीधर थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़।