वार्षिकोत्सव में नन्हे मुन्ने बच्चो की प्रस्तुतियों ने अभिभावकों का मोह मन
वार्षिकोत्सव में नन्हे मुन्ने बच्चो की प्रस्तुतियों ने अभिभावकों का मोह मन

वार्षिकोत्सव में नन्हे मुन्ने बच्चो की प्रस्तुतियों ने अभिभावकों का मोह मन
बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ
प्रतापगढ़,पट्टी। ए.वी.एन. एकेडमी में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समारोह में मेधावी छात्र-छात्राओं को विद्यालय परिवार की ओर से प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले छात्र छात्राओं को मेडल और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।
सिरनाथपुर में स्थित ए.वी.एन. एकेडमी स्कूल का वार्षिकोत्सव के साथ पुरस्कार वितरण समारोह शनिवार को धूमधाम से आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के सामने दीप जलाकर रंजीत यादव (प्रधान सिरनाथपुर) ने किया। मुख्य अतिथि भूपेंद्र मणि तिवारी(प्रधान सपहाछात) रहे। रंजीत यादव ने कहा कि बच्चों को मेहनत और लगन के साथ अध्ययन करना चाहिये। इसमें उन्हें कामयाबी जरूर मिलेगी और वह एक दिन बुलंदियों पर पहुंच जाएंगे। शिक्षा ही वह माध्यम है जिससे मनचाहा स्थान हासिल किया जा सकता है। स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने गणेश वंदना वाह एक बटे दो दो बटे चार छोटी-छोटी बातों में बटा है संसार नहीं पता है और ना ही बटेगा मम्मी डैडी का प्यार मनमोहक समसामयिक प्रस्तुतियों से उपस्थित अभिभावकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में महेश सिंह,रामदुलार सिंह,जयप्रकाश तिवारी,रामराज सरोज,नन्हकू सिंह आदि ने भी अपने विचार रखें। प्रधानाचार्य रश्मि एवं दीपक ने संयुक्त रूप से परी सिंह,आस्था सरोज, कुनाल, पलक पाल, निधि यादव,अहम यादव, बालकेश,रिया सरोज सहित अन्य मेघावी छात्र छात्राओं को मेडल और ट्रॉफी देकर उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सुशील वर्मा, लवकुश, प्रेमचंद, विनोद, अंकुश का विशेष सहयोग रहा। इस कार्यक्रम संचालन मुकेश यादव ने किया। अंत में विशेष प्रस्तुती ‘जुमालेबाज नेता’ को प्रस्तुत करने वाले छात्र आयुष एवं अंकित को विद्यालय परिवार की ओर से विशेष रूप से सम्मानित किया गया। आए हुए लोगों के प्रति आभार प्रदर्शन विद्यालय के प्रबंधक द्वारा ज्ञापित किया गया।