सहकारी संघ के चुनाव में कन्हैयालाल विश्वकर्मा तथा रामआसरे निर्विरोध चुने गए अध्यक्ष

 

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ

 

पट्टी। में सहकारी संघ के चुनाव में कन्हैयालाल विश्वकर्मा तथा राम आसरे पुष्पजीवी को निर्विरोध अध्यक्ष बनाया गया । पट्टी ब्लाक सभागार में एक कार्यक्रम का आयोजन करके दोनों पदाधिकारियों को सम्मानित भी किया गया ।
पट्टी ब्लॉक सभागार में ब्लॉक प्रमुख राकेश कुमार सिंह पप्पू सिंह की अगुवाई में कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें उन्होंने बताया कि कोआपरेटिव संघ पट्टी तथा शरमा गांव में निर्विरोध अध्यक्ष का चुनाव किया गया , जिसमें पट्टी से कन्हैया लाल विश्वकर्मा को अध्यक्ष तथा शरमा गांव से रामआसरे पुष्पजीवी को अध्यक्ष बनाया गया। रामआसरे रमईपुर दिशिनी के रहने वाले हैं तो वहीं कन्हैयालाल पुरानी पट्टी के निवासी हैं। ब्लाक प्रमुख पट्टी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि दोनों अध्यक्ष अपने कार्यों का बखूबी निर्वहन करेंगे इसका हमे पूर्ण विश्वास है। उन्होंने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया तथा समय-समय पर सहयोग देने की भी बात कही हैं।