गोपालपुर सचौली पुलिस बूथ पर संदिग्धों की हो रही है सघन तलाशी
गोपालपुर सचौली पुलिस बूथ पर संदिग्धों की हो रही है सघन तलाशी

गोपालपुर
सचौली पुलिस बूथ पर संदिग्धों की हो रही है सघन तलाशी
बीरापुर, प्रतापगढ़।दिलीपपुर थाना अंतर्गत पुलिस बूथ गोपालपुर सचौली एवं शिव शिवसत सई पुल पर पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ के कुशल निर्देशन में थानाध्यक्ष राधेश्याम की पुलिस टीम राहगीरों के लिए वरदान साबित हो रही है । लोगों का मानना है कि प्रतापगढ़ से जामताली की तरफ और जामताली से प्रतापगढ़ की तरफ आने जाने वालों के लिए पुलिस बूथ भयमुक्त कर दी है। और आने जाने वालों पर विशेष निगरानी करते हुए संदिग्ध वाहन दो पहिया हो या चार पहिया सभी वाहनों की सघन तलाशी निरंतर हो रही है और अपराधिक घटनाओं पर अंकुश भी लगा हुआ है। पुलिस बूथ पर हर समय यस आई दुर्गेश कुमार अपनी बड़ी संख्या में पुलिस टीम लेकर मौजूद रहते हैं। राहगीरों ने पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ एवं थाना अध्यक्ष दिलीपपुर राधेश्याम और पुलिस टीम को सराहना करते नजर आ रहे हैं।
मनोज कुमार वेणु संवाददाता की रिपोर्ट।