उत्तर प्रदेश सहकारी समिति लिमिटेड साधन सहकारी संघ ढकवा का चुनाव हुआ संपन्न

 

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ

प्रतापगढ़,पट्टी।चुनाव अधिकारी सुभाष सिंह के कुशल निर्देशन में शांतिपूर्ण ढंग से सकुशल निर्वाचन सम्पन्न हुआ जिसमे अध्यक्ष/ सभापति पद हेतु जितेंद्र विक्रम सिंह उर्फ पंकज सिंह निर्विरोध निर्वाचित हुए व उपाध्यक्ष/उपसभापति पद हेतु आदर्श मिश्रा निर्वाचित हुए , निर्विरोध निर्वाचित अध्यक्ष ने उपस्थित सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया व किसानों के साथ हर कदम पर खड़ा रहने का आश्वासन दिया , निर्विरोध निर्वाचित उपाध्यक्ष आदर्श मिश्रा ने भी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा की आपके द्वारा दी गई जिम्मेदारी का सकुशल निर्वहन करूंगा साथ ही साथ यह भी कहा की केंद्र की मोदी सरकार किसानों के विकास के लिए खुशहाली के लिए हर संभव तत्पर है जिसके अनुरूप सभी किसानों को खाद बीज व उर्वरक ससमय उपलब्ध कराने की हर संभव कोशिश की जाएगी , निर्वाचन में साधन सहकारी संघ के प्रतिनिधियों ने भाग लिया र्निविरोध निर्वाचित पदाधिकारियों के प्रति क्षेत्र के किसानों में खुशी का माहौल है उक्त मौके पर अंशु सिंह निर्विरोध प्रधान रत्तीपुर के के सिंह डा कुंवर बहादुर सिंह आदि लोग मौजूद रहे ।