नीलगाय की टक्कर से होमगार्ड घायल इलाज के दौरान हुई मौत परिजनों में मचा कोहराम

बिंदु वर्मा संवाददाता

पट्टी,प्रतापगढ़।ड्यूटी कर होमगार्ड घर जा रहा था कि अचानक नीलगाय आ जाने से वह सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल होमगार्ड बीते दिनों ड्यूटी से घर जा रहा था जैसे वह परमीपट्टी गांव के पास पहुंचा था कि अचानक बाइक मे नीलगाय से जोरदार टक्कर हो गई। जिससे गंभीर चोटें आई आनन-फानन में लोग सीएससी पट्टी ले आए जहां से डॉक्टरों ने प्रथम उपचार करके गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। परिजन लेकर जिला चिकित्सालय गए। जहां पर इलाज चल रहा था इलाज के दरमियां उसकी मौत हो गई।
कंधई थाना क्षेत्र के परमिपट्टी गांव निवासी अनिल तिवारी पट्टी कोतवाली में होमगार्ड के पद पर तैनात था तीन दिन पूर्व शाम करीब 7:00 बजे के आसपास ड्यूटी करने के पश्चात वह अपने घर के लिए निकला था जैसे ही वह रानीगंज रोड पर पहुंचा था कि परमीपट्टी गांव के समीप उसकी बाइक से नीलगाय मे जोरदार टक्कर हो गई। जिससे वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया।आसपास के लोगों ने उसे तुरंत सीएचसी पट्टी भिजवाया जहां पर हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया था जहां पर उसका इलाज चल रहा था। आज उसकी सांसे थम गई। इसकी सूचना परिजनों को लगी तो परिजनों में कोहराम मच गया।