पट्टी। विकासखंड परिसर में मंगलवार को ब्लॉक प्रमुख राकेश कुमार सिंह (पप्पू सिंह) ने मुख्यमंत्री आवास योजना के आधा दर्जन से अधिक लाभार्थियों को आवास की चाबी सौंपी। चाबी मिलते ही लाभार्थियों के चेहरे खुशी से चमक उठे।
आजादी के 75 वर्ष के उपलक्ष में मनाए जा रहे अमृत महोत्सव के अवसर पर मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत मंगलवार को प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री आवास के लाभार्थियों को डिजिटल माध्यम से चाबी वितरण किया। इसके साथ ही लाभार्थियों से संवाद स्थापित किया गया। इसके तहत पट्टी ब्लॉक परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख राकेश कुमार सिंह (पप्पू सिंह), बीडीओ रामप्रसाद, एडीओ पंचायत धनंजय कुमार, भाजपा जिला उपाध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव, नगर पंचायत पट्टी के पूर्व अध्यक्ष जुग्गीलाल जायसवाल, ग्राम प्रधान इंद्रधर (छोटे दुबे), परशुराम ओझा समेत विभिन्न नागरिकों ने सीएम के संबोधन को सुना। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि पहले भी सरकार रही, लेकिन किसी भी योजना के लाभार्थी से संवाद स्थापित नहीं किया गया। देश के प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से बात करते हैं। इंद्रेश पांडेय, राम मुसाफिर चौधरी, यादवेंद्र प्रताप यादव, ग्राम पंचायत अधिकारी अरुणेश कुमार, पवन कुमार, आदि मौजूद रहे।रिपोर्ट बिंदु वर्मा संवाददाता पट्टी प्रतापगढ़