भाजपा के निवर्तमान प्रतापगढ़ जिला अध्यक्ष ने मकसूदन मिस्त्री के बयान की कड़ी निंदा करते हुए दिए जवाब

पट्टी, प्रतापगढ़।विधानसभा चुनावों में कांग्रेस फिर एक बार 2017 की स्थिति में जाती हुई दिख रही है। कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर (Mani Shankar Aiyar) की टिप्पणी की बड़ी कीमत चुकाने के बाद अब मधुसूदन मिस्त्री ने विवादित बयान दिया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मधुसूदन मिस्त्री (Madhusudan Mistry) ने राजीव भवन में पार्टी का घोषणापत्र लॉन्च करने के बाद एक टीवी चैनल से कहा कि वो गुजरात चुनाव में पीएम मोदी को उनकी ‘औकात’ दिखाएंगे। पीएम मोदी (Narendra Modi) कितनी कोशिश कर लें, वे सरदार पटेल नहीं बन सकते। मिस्त्री के इस बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है। पट्टी में बीजेपी के जिला अध्यक्ष वह प्रदेश सह संयोजक ओम प्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि मैं इस बयान की कड़ी निन्दा करता हूं। उन्होंने कहा कि मधुसूदन मिस्त्री का यह बयान कांग्रेस पार्टी के नेताओं का प्रधानमंत्री के प्रति वैमनस्य दिखाता है। त्रिपाठी ने कहा यह कोई नई बात नहीं है, कांग्रेस के नेता प्रधानमंत्री मोदी का अपमान करते रहते हैं, यह उनका अपमान नहीं है बल्कि गुजरात और देश के संवैधानिक पद भी अपमान है। ओम प्रकाश त्रिपाठी ने यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी गुजरात में अपना ही रिकॉर्ड तोड़कर नया रिकॉर्ड कायम करने जा रहा है क्योंकि भारतीय जनता पार्टी विकास के कार्यों में विश्वास करती है ना कि अन्य पार्टियों की तरह विरोध करने में विश्वास करती है।रिपोर्ट बिंदु वर्मा संवाददाता,