संदिग्ध परिस्थितियों में दुकान में लगी आग लाखों का सामान जलकर हुआ खाक,सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड आग पर किया काबू

पट्टी,प्रतापगढ़। संदिग्ध परिस्थितियों में जूते की दुकान में अचानक आग लग गई। जिससे उसमें रखे लाखों का सामान जलकर राख हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। पट्टी कस्बे के रायपुर का मामला।
कोतवाली इलाके के रायपुर रोड पर भोला गुप्ता की दुकान जूते चप्पल की दुकान चलाता था।आज शाम अचानक 7:30 बजे के आसपास संदिग्ध परिस्थितियों में उसकी दुकान में आग लग गई।यह देख आसपास के लोगों में भगदड़ मच गई। सूचना मिलते ही मौके पर तुरंत फायर ब्रिगेड के कर्मचारी पहुंचे लेकिन तब तक पूरी दुकान आग की चपेट में आने से उसमें रखे लाखों रुपए का सामान जलकर राख में तब्दील हो गया। फिलहाल किस वजह से आग लगी है यह स्पष्ट नहीं हो सका है। रिपोर्ट बिंदु वर्मा संवाददाता, पट्टी, प्रतापगढ़।