बीती रात चौकीदार के घर चोरों ने किया हाथ साफ, सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी ,पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ दिए तहरीर

बिंदु वर्मा संवाददाता

पट्टी/प्रतापगढ़। कोतवाली क्षेत्र के जमीने गांव में बीती रात चोरों ने चौकीदार के घर में ताला तोड़कर घर में घुस गए और घर में रखे सारे सामान उठा ले गए।
बता दें कि पट्टी कोतवाली क्षेत्र के जमीने गांव में बीती रात चोरों ने रंजीत कुमार पुत्र भुलई राम जो पट्टी कोतवाली में चौकीदार केपद पर कार्यरत है बुधवार की रात वह कोतवाली पट्टी में रात्रि ड्यूटी पर था इस दौरान उसके घर पर दो मासूम बच्चे थे उसकी पत्नी का देहांत 2 वर्ष पूर्व हो चुका है इस दौरान घर पर देर रात जब दोनों बच्चे खाना पीना खाकर सो गए तो अज्ञात चोर उसके घर का ताला तोड़कर घर में घुस गए और घर में रखे कीमती सोने चांदी के आभूषण 5000 नगदी सहित डेढ़ कुंटल राशन व अन्य कीमती सामान उठा ले गये।
सुबह मामले की जानकारी फोन के माध्यम से जब चौकीदार को हुई तो वह घर पहुंचा तो देखा कि घर पर ताला टूटा था
इसकी सूचना पीड़ित ने डायल 112 पुलिस को दी तो पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर वापस लौट आई जिसके पश्चात पीड़ित चौकीदार घटना की तहरीर लेकर कोतवाली पहुंचा और कोतवाली पट्टी पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है तहरीर के आधार पर पट्टी पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है