माह से वेतन न मिलने पर आशा बहुओं के साथ आशा संगिनी का प्रदर्शन

बिंदु वर्मा संवाददाता

पट्टी,प्रतापगढ़।आशा बहू के साथ आशा संगिनी का 8 माह से वेतन नहीं मिलने पर नाराज आशा बहुओं ने पट्टी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में धरना प्रदर्शन करते हुए जल्द से जल्द मानदेय दिलाने की मांग किया।
पट्टी तहसील क्षेत्र के रायपुर रोड पर स्थित सेठ पन्नालाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार की दोपहर सैकड़ों की संख्या में आशा बहुओं और आशा संगिनी एकत्रित हुई और लगातार 8 माह से मानदेय न मिलने की शिकायत करते हुए धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया । आशा संघ की अध्यक्ष आशा सिंह ने बताया कि लगभग 8 माह से खाते में मानदेय नहीं आ रहा है जिससे घर का खर्च चलना भी मुश्किल हो गया है । लगातार अनियमितता बरती जा रही है जिससे आशा बहुओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है आशा बहुओं ने यह भी आरोप लगाया कि उन्हें किस मद से कितना खर्च मिलता है अभी उन्हें बताया नहीं जाता है । प्रसव को लेकर जब गर्भवती महिलाएं प्राइवेट हॉस्पिटल चली जाती है तो आशा बहुओं को भी कोई लाभ नहीं मिलता है इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर अखिलेश जयसवाल से बात करने पर उन्होंने बताया कि कुछ आशा बहुओं का मानदेय नहीं आया है जबकि कुछ का आ चुका है कुछ तकनीकी समस्या के कारण ऐसा हो रहा है जल्द ही समस्या का निस्तारण किया जाएगा धरना प्रदर्शन के दौरान मुख्य रूप से अनीता मीना, शिला देवी, सुमित्रा, सविता मनीता ,श्यामकली, अनुराधा ,दीक्षा श्यामा देवी उषा देवी सहित कई आशा बहुएं मौजूद रही।