आपसी विवाद के चलते महिला को लाठी-डंडों से पीटकर किया घायल शिकायत पुलिस से


पट्टी प्रतापगढ़ कोतवाली क्षेत्र केकुम्हिया नगर पंचायत में आज पड़ोसियों ने महिला को पीट कर घायल कर दिया और उसके ₹3000 भी चोरी कर लिए पीड़ित महिला ने पड़ोसियों के खिलाफ नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है
बता दें कि पट्टी कोतवाली क्षेत्र के कुम्हिया गांव की रहने वाली सोना देवी पत्नी कालीचरण को भाड़े पर रह रहे पड़ोसियों ने आज सुबह उसे लात चूसो से बिना वजह जमकर मारा पीटा और उसके घर में घुसकर उसके सारे सामान तोड़ दिए और घर में रखे ₹3000 की चोरी कर लिए पीड़ित महिला पट्टी कोतवाली आकर आरोपियों के खिलाफ नामजद तहरीर देकर अपनी जान मान सुरक्षा की पुलिस से गुहार लगाई है और दबंग पड़ोसियों पर कार्यवाही की मांग की है । पुलिस पीड़ित महिला के तहरीर के आधार पर मामले की छानबीन कर रही है ।