श्वेता मिश्रा को ब्राह्मण सभा के जिला अध्यक्ष ने पदाधिकारियों के साथ किया सम्मानित
श्वेता मिश्रा को ब्राह्मण सभा के जिला अध्यक्ष ने पदाधिकारियों के साथ किया सम्मानित

श्वेता मिश्रा को ब्राह्मण सभा के जिला अध्यक्ष ने पदाधिकारियों के साथ किया सम्मानित
बिंदु वर्मा संवाददाता
पट्टी। यूपी पीसीएस की परीक्षा में सफलता अर्जित करने वाली स्वेता मिश्रा का सम्मान व अभिनंदन का कार्यक्रम अनवरत जारी है। इसी क्रम में सोमवार को ब्राह्मण एकता परिषद महासभा के जिला अध्यक्ष विंदेश्वरी प्रसाद पाठक उर्फ बिंदु पाठक तथा सरस्वतपुर ग्राम सभा के प्रधान विनोद मिश्रा अंब्रिश तिवारी राकेश तिवारी आकाश तिवारी विजय पाठक सोमवार को तमाम संभ्रांत लोग उनके आवास पर पहुंचे पुष्पगुच्छ तथा प्रतीक चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया। । पट्टी तहसील क्षेत्र के गड़ौरी गांव की रहने वाली श्वेता मिश्रा पुत्री सुशील मिश्रा ने पीसीएस की परीक्षा पास कर नायब तहसीलदार का पद हासिल किया है। इस दौरान ब्राह्मण सभा के जिला अध्यक्ष बिंदु पाठक ने कहा कि हमारे समाज की बालिकाएं उत्तरोत्तर वृद्धि करें उनकी विधि से यही ही हमें मजबूती मिलेगी जहां भी ब्राह्मण समाज की जिस भी बालिका को किसी प्रकार की समस्या हो वह मुझे अवगत कराएं हरसंभव की मदद करने के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा इस दौरान उपस्थित लोगों ने मिठाई खिलाकर श्वेता मिश्रा को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।