रहम नहीं अधिकार चाहिए बेटी को सम्मान चाहिए एक डाल के दोनों फूल फिर क्यों बेटी शिक्षा से दूर- हकीम अंसारी

मुस्ताक अहमद संवाददाता

प्रतापगढ़ ।चिलबिला प्रतापगढ़ महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार के अधीन संचालित चाइल्डलाइन 1098 एवं तरुण चेतना के तत्वाधान में रूबी बेगम बालिका इण्टर कॉलेज चिलबिला में *अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर* मिशन शक्ति के अंतर्गत बेटी सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बालिकाओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।
तरुण चेतना के निदेशक नसीम अंसारी ने अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बेटा केवल एक ही कुल को रोशन करता है। लेकिन बेटियां दो-दो कुल को रोशन करती हैं। दोनों ही परिवार को हरा भरा रखती हैं।
इस अवसर पर चाइल्डलाइन के सदस्य हकीम अंसारी ने कहा कि रहम नहीं अधिकार चाहिए बेटी को सम्मान चाहिए क्योंकि बेटी भी हमारे देश की शान हैं। अगर बेटी नहीं तो समाज की परिकल्पना करना संभव नहीं है।
एक डाल के दोनों फूल है फिर क्यों बेटी शिक्षा से दूर हैं। इसी क्रम में मेहताब खान ने बेटियों के सम्मान में कहा कि बेटी का सम्मान करना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है। बेटों के बराबर बेटी को भी समाज में अधिकार एवं सम्मान मिलना चाहिए।
बेटी सुरक्षा कार्यक्रम के अवसर पर प्रतियोगिता कराया गया। मुख्य बिंदु *बेटियां पराई क्यों है*। इस प्रतियोगिता में बेटियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जिसमें प्रथम स्थान- इल्मा बानो, दूसरा स्थान- सुहानी गुप्ता, तीसरा स्थान-साक्षी पाण्डेय को प्रतीक चिन्ह देकर पुरस्कृत किया गया। अंत में प्रधानाचार्य श्रीराम पाण्डेय ने बेटियों का उत्साहवर्धन करते हुए उपस्थित लोगों के प्रति आभार प्रकट किया। इस अवसर पर अध्यापक उमेशचंद्र पांडेय, कंचन मौर्या, मोमिना बानो, एवं अंजू यादव, सीता गुप्ता, साक्षी चाइल्डलाइन से बीनम विश्वकर्मा आदि ने अपना विचार व्यक्त किया।