विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपया का ठगी का लोग हुएं शिकार।

रिपोर्ट – राज कुमार सिंह ब्यूरो चीफ बलिया (उत्तर प्रदेश)उत्तर प्रदेश

बलिया जिले में बेरोजगारी की मार झेल रही जनता पैसा कमाने के चक्कर में तमाम हथकंडे अपना रही है जिसके कारण रोजगार तो नहीं मिल रहा लेकिन तमाम लोग परेशान जरूर हो रहे हैं कहीं कोई नौकरी लगाने के नाम पर पैसा लेकर अपना कारोबार ऊंचा कर रहा है तो कहीं कोई नौकरी लगने के नाम पर पैसा देकर तमाम समस्याओं का सामना कर रहा हैं एक ऐसा ही मामला जनपद बलिया के थाना मनियर क्षेत्र अंतर्गत मुडियारी गांव से चौका देने वाला सामने आया है विदेश भेजने के नाम पर युवक ने चार ग्रामीण से लाखों रुपए ले लिए हैरान कर देने वाली बात तब सामने आई जब नौकरी भी नहीं लगी और पैसा भी वापस नहीं हुआ चुकी पैसे देने वाले गरीब पीड़ित परिवार ने पैसा लेने वाले शंभू पांडेय का 1 साल तक इंतजार किया उसके बाद पीड़ितों ने द्वार का चक्कर काटते काटते तबाह हो गए पैसे देने वाले पीड़ितों ने नौकरी लगने के आधार पर सूद पर पैसा लेकर के दिया था इनका आरोप है की हम लोगों का पैसा शंभू पाण्डेय छितौनी निवासी लिए हैं मांगने पर पैसा ना देने की धमकी देते हैं दरअसल मीडिया के सामने जब शंभू पांडेय आए तो उन्होंने बताया कि मैं पैसा जरूर लिया हूं लेकिन किसी तीसरे को दे दिया हूं मैं प्रयास कर रहा हूं कि जल्द से जल्द पैसे का व्यवस्था करके दे दूंगा इधर शंभू पांडेय पैसे का व्यवस्था करने में 1 साल से लगे हुए हैं उधर पैसे देने वाले पीड़ित परिवार पूरी तरह से त्रस्त होकर थाने पर शिकायत भी कर चुके हैं लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई है पैसे देने वाले गरीब पीड़ित परिवार न्याय की गुहार लगाएं हैं पैसा मिलेगा तो कब मिलेगा और उसका सूट कैसे भरा जाएगा यह एक बड़ी समस्या पीड़ित परिवारों के सामने बना हुआ है।