महात्मा गांधी लाल बहादुर की जयंती धूमधाम से मनाई गई
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाबा बेलखरनाथ धाम परिसर में दोनों महापुरुषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण

 

बिंदु वर्मा संवाददाता

पट्टी,प्रतापगढ़।महात्मा गांधी लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर रविवार को सुबह 8:00 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाबा बेलखरनाथ धाम परिसर में ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक लोकेश श्रीवास्तव तथा डॉ विपिन पाल द्वारा झंडारोहण किया गया तत्पश्चात महात्मा गांधी लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन करते हुए ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक ने कहा देश के ऐसे 2 महापुरुषों की जयंती 2 अक्टूबर को पूरे देश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में हिंदुस्तानियों द्वारा मनाया जाता है लाल बहादुर शास्त्री के जीवन पर प्रकाश डालते हुए ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक ने कहा कि देश के ऐसे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जीत है जो 1 दिन के लिए पूरे देश के लोगों से अनाज न खाने की अपील कर दी और दौरान लाल बहादुर शास्त्री की एक आवाज पर लोग इकट्ठा हो गए पूरा देश एक सूत्र में बस गया देश की अखंडता संप्रभुता के लिए दोनों महापुरुषों ने अपने जीवन का बलिदान दे दिया इस दौरान फार्मासिस्ट सोमेश्वर गुप्ता वार्ड बाय धीरज सिंह गोल्ड चेन प्रभारी अनूप शर्मा अरुण यादव प्रवीण सिंह सरिता सिंह सुनीता पांडे सहित तमाम स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।