ब्रेकिंग न्यूज़ बाराबंकी

कोतवाली टिकैतनगर अंतर्गत ग्राम भूडवा मजरे बेलखरा में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला नव विवाहिता का शव

बताते चलें कि घुरू रावत पुत्र बिंदा प्रसाद ग्राम नन्हियापुर मजरे मियागंज थाना दरियाबाद ने अपनी पुत्री शुंता का विवाह लगभग 1 वर्ष पूर्व मुख्यमंत्री कन्या सामूहिक विवाह के अंतर्गत गुल्लू पुत्र समई रावत ग्राम भूडवा मजरे बेलखरा थाना टिकैतनगर में किया था जिसको लेकर मृतका सुंता पुत्री घुरू रावत की 29/09/ 2022 को संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव
सूचना मिलते पर ही मौके पर पहुंची कोतवाली टिकैतनगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है बताया जा रहा है की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकता है
मृतका के पिता ने ससुराल जनों पर मारने पीटने और दहेज में मोटरसाइकिल व ₹50000 मांगने को लेकर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए कोतवाली टिकैतनगर में दी तहरीर

संवाददाता राजेंद्र प्रसाद