रेलवे ट्रैक पर मिला विवाहिता का शव, तीन साल पहले किया था प्रेम विवाह, पति से था विवाद

बिंदु वर्मा संवाददाता
पट्टी,प्रतापगढ़।तीन साल पहले प्रेम विवाह करने वाले विवाहिता का शव पट्टी तहसील क्षेत्र के नीमा गोपालपुर रेलवे स्टेशन के समीप मिला । ग्रामीणों ने शव को देखा तो खलबली मच गई। कुछ देर बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई उसके बाद विवाहिता की पहचान करने के बाद उसके मायके वाले घटनास्थल पर पहुंचे ।
प्रतापगढ़ के पड़ोसी जनपद जौनपुर के महाराजगंज थाना अंतर्गत फत्तूपुर गांव की रहने वाली प्रियंका ने तीन साल पहले सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के बोधीपट्टी गांव के रहने वाले प्रवेश कुमार से प्रेम विवाह किया था ।
शादी के एक साल बाद ही पति और पत्नी के बीच में आए दिन विवाद होता रहता था।। जिसको लेकर कई बार प्रियंका मायके भी चली जाती थी। ससुरालीजनों से भी प्रियंका की नहीं बनती थी। दोनों की अनबन और विवाद के कारण अक्सर परिवार में झगड़ा होता रहता था। बुधवार की लाश नीमा गोपालपुर हाल्ट जौनपुर की तरफ लगभग 100 मीटर दूर पोल नंबर 871 के समीप एक महिला का क्षत-विक्षत शव ग्रामीणों ने देखा तो वहां पर सैकड़ों की संख्या में लोग इकट्ठा हो गए केवटली गांव के प्रधान राम बेचन ने इसकी सूचना पुलिस को दिया । मौके पर पहुंची आसपुर देवसरा पुलिस ने शव को पहचानने की कोशिश की तो कुछ देर बाद उसकी पहचान प्रियंका के रूप में हुई फत्तूपुर से प्रियंका के परिजन वहां पर पहुंचे और शव को पुलिस ने कब्जे में ले लिया, तथा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।