विकास खण्ड संडवा चंद्रिका के बहेरा गांव में श्री नव दुर्गा पूजा समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य तरीके से सजाया गया दुर्गा पूजा का पंडाल विराजी अम्बे मां

प्रतापगढ़।नवरात्रि के आते ही धूमधाम से सजने लगता है मां का दरबार मां के दर्शन को लगती है भक्तों की भारी भीड़,

आपको बताते चलें कि विकास खण्ड संडवा चंद्रिका के जोगीपुर ग्राम सभा के बहेरा गांव में पिछले कई वर्षों से लगातार नवरात्रि में श्री नव दुर्गा पूजा समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा दुर्गा पूजा का भव्य आयोजन किया जाता है,

जिसमें नव दुर्गा पूजा समिति के कार्यकर्ताओं के सहयोग से हर साल भव्य दुर्गा पूजा का अयोजन बड़ी ही धूमधाम के साथ किया जाता है,

कल दिन बुधवार को नवरात्रि के तीसरे दिन मां के दरबार में संस्कृतिक कार्यक्रम का भी अयोजन किया गया,

जिसमें मां के भक्तों ने भक्ती भजन के गानों पर जमकर डांस कर वहां पर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया।

रिपोर्ट।सूरज कुमार शर्मा पी आई न्यूज़ टीम प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश।