ब्रेकिंग न्यूज़

*वरुणा पार सबसे व्यस्त रहने वाला सड़क हो गया गड्ढों का जंजाल*
*पैसेंजर से भरी रोडवेज की बस बड़ी दुर्घटना होने से बची*
*आजमगढ़ से वाराणसी आ रही रोडवेज बस का अगला पहिया पूरी तरह गड्ढे में फंसा बाल बाल बचे पैसेंजर*।
*गड्ढा तकरीबन 8 फीट के ऊपर हो गया है अंदर जल निगम का पूरा पाइप दिख रहा है*
*अभी कुछ दिन पहले ही यहीं पर बने गड्ढे को लोक निर्माण विभाग द्वारा पाटा गया था जो आज फिर पोल का रूप ले लिया*।।
*सुधाकर महिला डिग्री कॉलेज के सामने भी कुछ दिन पहले बने बड़े गड्ढे को लोक निर्माण विभाग द्वारा पाटा गया था जो आज अभी कुछ देर पहले ही पूरी तरह धस गया*
*ठेकेदारों द्वारा बनाया गया सड़क एक जोरदार बारिश भी नहीं झेल पा रही*।।
*वाराणसी* ।। वाराणसी कल रात से ही जोरदार बारिश हो रही हैं जिसके फलस्वरुप थाना कैंट अंतर्गत पांडेपुर लालपुर रोड पर आजमगढ़ से वाराणसी आ रही पैसेंजर से भरी रोडवेज की बस गाड़ी नंबर यूपी 78 DN 8885 अचानक हुए होल में जाकर धस गया होल इतना बड़ा था कि बस पलट सकती थी कोई अनहोनी हो सकती थी ईश्वर की कृपा ही थी की बस पलटी नहीं सारे पैसेंजर बाल-बाल बचे।।
वहीं कुछ दूरी पर ही पांडेपुर पुलिस चौकी से थोड़ा पहले सुधाकर महिला डिग्री कॉलेज के सामने भी यही घटना घटी वहां भी कुछ दिनों पहले यही बारिश के कारण अचानक 5 मीटर का गड्ढा बन गया और रोड धस गया जिसको लोक निर्माण विभाग द्वारा पाट तो दिया गया लेकिन सुचारु रुप से ठीक नहीं किया गया जो आज बारिश के कारण अचानक फिर पूरी तरह धस गया अब सवाल यह उठता है यह ठेकेदार किस तरह रोड को पाटते हैं क्या मटेरियल यूज़ करते हैं की सड़क धस जाते है ।।
क्षेत्रवासियो द्वारा गढ्ढे के चारो तरफ बेरिकेटिंग लगा दिया गया है ।जिससे कोई दुर्घटना न हो सके ।